न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क . कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जा रही है। जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन मुहैया करायी जायेगी। कुछ डॉक्टरों ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श देने की भी हामी भरी है। वहीं, जरूरतमंदों के घरों तक आवश्यक सामग्री, दवा आदि पहुंचाने के लिए वॉलंटियर टीम का भी गठन किया जा रहा है। यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने दी है।
विधायक अमरनाथ गामी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि “-वैसे युवा जिनको समाज सेवा में रुचि है वो कॅरोना पोजेटीव मरीज के सहयोग में आगे आसकते है। वैसा मरीज जो होम क्वारंटाइन है और उनके घर तक दवा आवश्यक वस्तु पहुचाने में योगदान दे सकते है सुरक्षा सामग्री उपलव्ध करवाई जायेगी।
एक टीम नर्सिंग स्टाप का चाहिये जो उनके घर जाकर आवश्यक होने पर चिकित्सीय सहयोग करे। उन्हें भी ppe किट सहित पुरा सुरक्षा मानक के पालन के लिए उपकरण उपलव्ध करवा जायेगा।
किन्हीं के दुःखद मृत्यु के स्थिति में परिवार के लोग के सहयोग के लिये भी वोलेंटियर्स की जरूरत पड़ेगी। आज के दिन इस कार्य मे आगे आने को अनेको लोग इच्छुक है सही प्लेट की अव्यसक्ता थी।ऑक्सीजन बैंक का आज विधिवत घोषणा कर देंगे। वैसे लोग जो सुरक्षा उपकरण ppe किट माक्स सेनेटाइजर गल्प्स आदि का मदद कर सकते है। आज विधिवत सभी चीजों की घोषणा सम्भव है।
खुशी की बात है चार पांच डॉक्टर चिकित्सीय परामर्श समय देने के लिये अपना स्वीकृति दी है। आज ऑक्सीजन लगाने का डेमोस्ट्रेसन कर कॅरोना मरीज को घर पे रहने एवं प्राथमिक उपचार के लिये क्या क्या करना है डॉक्टर ब्रीफ करेंगे। नर सेवा नारायण सेवा आपके सुझाव पर इस कार्य को करने को प्रोत्साहन मिला है।
इसी तरह आशीर्वाद बनाये रखे प्रभु चाहे तो ये बड़ा अभियान साबित होगा।
“न्यूज़ ऑफ मिथिला टीम” विधायक अमरनाथ गामी के इस कदम की सराहना करती है।
