मधुबनी में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण

0

मधुबनी: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। शहर से गांव तक लॉक डाउन के बावजूद दुकानें खुल रही है। चौक चौराहों पर लोग मटरगश्ती कर रहे हैं। जबकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 740 से अधिक हो गई है। सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉक डाउन लगा रखा है। इसके पालन को लेकर शुक्रवार को नगर थाना की पुलिस बाइक से शहर में गश्त की। कोतवाली चौक, गिलेशन बाजार सहित विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से लॉक डाउन में दुकान चला रहे लोगों को हिदायत देकर दुकानें बंद करायी। कई लोगों की दुकानें सील भी की गई। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के दिये गये निर्देश की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। यह उपेक्षा प्रशासनिक निगाहों से दूर ही नहीं उसके आसपास भी हो रही है। जो समाज और समुदाय के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लॉक डाउन में पुलिस गश्त तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here