जुलाई में पूर्ण हो जाएगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य : सांसद

0

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। कहा- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 150 करोड़ की लागत से अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। कोरोना संकट के कारण निर्माण में देरी हुई। परंतु, अब इसे गति मिल गई है। सांसद ने निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने के लिए डीएमसीएच के प्राचार्य के समक्ष निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। शीघ्र मिलने लगेगा 210 बेड वाले अस्पताल का लाभ बताया कि आम लोगों के लिए यहां शीघ्र न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, सिटीवीएस की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। इस 210 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इन चार विभागों की सेवा जल्द ही आम लोगों को मिलने लगेगी। सभी विभागों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति पूर्व में ही की जा चुकी है। पीएम मोदी के नेतृत्व को पूरे विश्व ने सराहा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दरभंगा व मिथिला सहित पूरे देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कोरोना संकट के समय पूरे विश्व ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा है। उनके नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत जरूर विजयी होगा। उन्होंने कोरोना से बचाव में सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का सभी लोगों से पालन करने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान काम को लेकर निर्माण एजेंसी को दिए टास्क

शनिवार को डीएमसीएच परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के वक्त सांसद ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कहा कि किसी भी काम में शिथिलता नहीं होनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों सांसद ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे एवं निर्माण कंपनियों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय में हुई बैठक में भाग लिया था। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here