दरभंगा । हनुमाननगर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को नरसरा के मोहम्मद शमीम मंच उमाधर ¨सह सभागार में आयोजित हुआ। संचालन पप्पू पासवान ने किया। प्रखंड सचिव सुनील यादव ने काम-काज का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उदघाटन भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने किया। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिलाही में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा हवा-हवाई ही रह गई। सम्मेलन को आइसा जिलाध्यक्ष ¨प्रस राज, पप्पू पासवान, सुनील यादव, सियासरण पासवान, ललन चौधरी, उत्तमलाल सहनी, पूनम देवी, चंदेश्वर पासवान, वीरेंद्र पासवान, मरुअन देवी, शिवसागर चौधरी, इंदु देवी, माला देवी, युगेश्वर राम, रामचन्द्र दास, जगदीश राम, फेकन दास, सरस्वती देवी आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में 29 जनवरी को दरभंगा के पोलो मैदान में आयोजित गरीब किसान एकजुटता रैली को सफल बनाने की अपील की गई।
