कठशीला नाला की सफाई व पक्कीकरण शीघ्र : सरावगी

0

दरभंगा। लहेरियासराय खाजासराय से हाउसिग बोर्ड कॉलोनी होते हुए जिलाधिकारी आवास के निकट से चट्टी चौक तक कठशीला नाला एवं यहां से कमला मंडप तक नहर की उड़ाही एवं पक्कीकरण का कार्य शीघ्र होगा। इसके लिए नगर विधायक संजय सरावगी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। विधायक ने बताया कि विगत सप्ताह दरभंगा प्रमंडल के वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक में जल संसाधन मंत्री एवं राज्य के पथ निर्माण मंत्री से दरभंगा के विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर पहल करने का अनुरोध किया था। जल संसाधन मंत्री संजय झा से इन कार्यों के लिए विशेष अनुरोध भी किया था। अब इन कार्यों के लिए जल संसाधन मंत्री की ओर से निर्देश जारी कर दिए जाने के उपरांत काम शीघ्र होगा। श्री सरावगी ने बताया कि विगत 2 मई को जल संसाधन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें खाजा सराय से चट्टी चौक तक कठशीला नाला एवं कमला मंडप तक के संपूर्ण उड़ाई करण एवं बरसात के उपरांत हाउसिग बोर्ड से पांच किलोमीटर तक पक्की करण को लेकर अनुरोध किया। उसी समय जल संसाधन मंत्री की ओर से इस कार्य को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया। इस कार्य से लहेरियासराय की एक बड़े भूभाग को बरसात में जल-जमाव से मुक्ति मिल सकेगी। लगभग 40 साल के बाद इस नाला एवं नहर की पूर्ण उड़ाही हो जाने से इस कार्य को भी एक नया आयाम मिल सकेगा।

शुक्रवार को नगर विधायक श्री सरावगी ने खाजासराय से हाउसिग बोर्ड कॉलोनी, डीएम निवास के निकट से होते हुए चट्टी चौक एवं यहां से हरपट्टी तक पूरा सघन जायजा लिया। हरपट्टी के निकट जायजा लेने के कार्य में केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा भी नगर विधायक के साथ इस कार्य में अपनी सहभागिता दी। डॉ. झा ने भी कहा कि 30-40 वर्षों से इस कठशीला नाला की संपूर्ण उड़ाही नहीं हो सकी थी। इस कल्याणकारी कार्य को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा को हमलोग धन्यवाद देते हैं । निरीक्षण के क्रम में इन दोनों के साथ आशुतोष कुमार, डॉ. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, वार्ड पार्षद अशोक साह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here