दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. उमा बाबू की प्रतिमा का किया अनावरण। no.1 hindi news portal

0

दरभंगा । मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे। वे ज‍िले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गाँव स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षाविद प्रो. उमाकांत चौधरी की प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित क‍िया।

प्रतिमा अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षाविद प्रो. उमाकांत चौधरी के व्यक्तिव की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को उनके व्यक्तिव से सीख् लेने की आवश्यकता है। प्रतिमा अनावरण के बाद मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य नेताओं को मखाना की माला पहनाकर जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत क‍िया।

अनावरण के बाद मुख्यमंत्री का स्वागत आयोजक स्व. उमा बाबू के सबसे अनुज आत्मज प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी ने किया। मुख्यमंत्री की सभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here