News of Mithila डेस्क : विद्यापति जनकल्याण सेवा संस्था, सोनारपुर (कोलकाता) की ओर से इस साल भी छठ व्रतियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। कोलकाता से सटे बारूईपुर अंचल अंतर्गत सोनारपुर के चंडीतल्ला पार्क में आयोजित इस सेवा शिविर के माध्यम से संस्था के सदस्य छठ व्रतियों की सेवा में तत्पर रहे।
यहा चंडीतल्ला छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य एवं उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार झा ने बताया कि शिविर के माध्यम से चाय, पानी आदि का श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क वितरण किया गया।
शिविर को सफल बनाने में अजय झा के अलावा संजीव मिश्रा, केके पांडे, रोशन सिंह, अभय झा, दीपक झा, विजय राय, अभिषेक झा, विजय मिश्रा, भरत झा, राजेंद्र झा, नारायण झा, जिवानंद मिश्रा, तारक नाथ मिश्रा, मिथुन शर्मा, राजन शर्मा व अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Video link :
बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में मिथिला एवं बिहार- यूपी के लोग रहते हैं। हर साल यहा बड़े धूमधाम से छठ पूजा मनाई जाती है। छठ पूजा को लेकर यहा एक अलग ही रौनक दिखी।
