चनौर हत्याकांड में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : सांसद

0

दरभंगा: लोकसभा के मानसून शत्र से शनिवार- रविवार अवकाश मिलते ही सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर एयरपोर्ट से सीधे मनीगाछी के चनौर गांव पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृतक युवा केशव चौधरी के परिवारजनों से मिल अपनी संवेदना व्यक्त की और साथ ही न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।

सांसद श्री ठाकुर ने पुनः मेडिकल बोर्ड गठन करा फिर से जांच कराने का  भरोसा  दिलााया। तदोपरांत स्थानीय मनीगाछी थाना में पहुंच एसएसपी से मिल बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबाब बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में शनिवार को भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि अपराधियों को सजा और परिवारजनों को न्याय मिलने तक हम सभी हर एक स्तर पर परिवार जनों के साथ खड़े रहेंगे सभी मित्रों को यह विश्वास दिलाता हूं। सांसद ने कहा कि, ‘‘किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले।’’ उल्लेखनीय है कि जिले के मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के चनौर गाँव में गत 18 जुलाई की रात एक मामूली विवाद में 22 वर्षीय एक युवक की हत्या का यह मामला बड़ा प्रकरण बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here