दरभंगा: विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू एवं सचिव प्रो जीव कांत मिश्र ने शुक्रवार को मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत चनौर गांव पहुंचकर दिवंगत केशव चौधरी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मामूली विवाद में युवा केशव चौधरी की नृशंस हत्या पर दु:ख जताते हुए मामले की न्यायिक जांच कर दोषी व्यक्तियों पर यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। डाॅ बैजू ने पीड़ित परिवार को विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए समाज के सभी तबके के लोगों से संगठित होने का आह्वान किया। मौके पर टटुआर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार की लीपापोती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ ही यथाशीघ्र उचित न्याय दिलाने की सरकार से मांग की है।
