न्यूज़ ऑफ मिथिला।
बेनीपुर,19 नवम्बर।
भाजपा से निलंबित दरभंगा सांसद कीर्ति आजाद जिन्हें उम्मीद थी कि चुनाव के समय भाजपा उन्हें जरूर भाजपा में शामिल करेंगे। लेकिन सांसद कीर्ति आजाद ने अब उम्मीद तोड़ दी।
जिसका प्रमाण है कि वे कांग्रेस की तरह ही राफेल घोटाला को लेकर मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं। आज वे बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के रमौली, हावीभौआर, सझुआर, आशापुर आदि जगहों पर जनसम्पर्क अभियान चलाये। इन दौरान अपने भाषण में उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं दरभंगा का सांसद था, हूं और रहूंगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लड़ाकु विमान राफेल की खरीद में करोड़ों का घोटाला हुआ है और केन्द्र सरकार इसका खुलासा करें और इस पर चुप्पी तोड़े। मकरमपुर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रूपये का ठेका दिलाकर सीधा लाभ पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है और बिहार में अपराधी नंगा नाच कर रहे हैं। सांसद के साथ अरविंद झा, नरेश चौधरी, मिथिलेश, बबलू झा, घनश्याम झा, सुकांत यादव सहित दर्जनों लोग साथ चल रहे थे।
