न्यूज़ डेस्क।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर में पिस्तौल के बल पर सुधा डेयरी के वितरक से ढाई लाख रुपये की लूट की। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोहनपुर में बीआरबी कॉलज के सामने स्थित मार्केट में इस दौरान विरोध करने पर दुकान के कर्मी दिलीप को पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस के अलावा सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया। डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही रुपये लूटने वाले सभी बदमाश गिरफ्तार किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सुधा उत्पाद के वितरक कुंज बिहारी की बीआरबी कॉलेज के सामने स्थित मार्केट में दुकान है। जहां से वे छोटे दुकानदारों को सुधा के उत्पाद की आपर्ति करते हैं। वहीं दुकानदार से वे लेन-देन भी करते हैं।
शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे के बाद जब छोटे दुकानदार अपना-अपना हिसाब किताब चले गये तब पहले दो अपराधी दुकान के पास पहुंचे और जायजा लेने के बाद लौट गये। उसके कुछ ही देर बाद तीन अपराधी पहुंचे और दुकान में घुसकर शटर आधा गिरा दिया। इसके बाद वितरक को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लेकर दुकान में आया रुपया लूट लिया। वितरक ने बताया कि वैसे कितनी राशि लूटी गई है। इसका सही आकड़ा उनके पास नहीं है। उन्होने उम्मीद जताई कि कम से कम ढाई लाख रुपये बदमाश लूट ले गए। वैसे हिसाब मिलाने के बाद ही वे लूटी गई सही राशि की जानकारी दे पाएंगे। पिस्तौत के बट से जख्मी हुए दुकान कर्मी दिलीप ने बताया कि रेकी वाले और लूटने आए सभी बदमाश अपना चेहरा ढंके हुए थे। किसी ने हेलमेट पहन रखा था तो किसी ने गमछे से चेहरा छुपा रखा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी शहर की ओर भागे। और सभी लूटेरे भागने में सफल रहें। पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है
