न्यूज़ ऑफ मिथिला/दिल्ली: स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने अपने कब्जे वाली सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार घटक दल जदयू के साथ 13-11 के फार्मूले पर बात भी बन गई है। इसको लेकर जदयू और भाजपा के बीच पहले भी एक दौर की बातचीत हो चुकी है।
बता दें कि भाजपा 3 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारेगी जिसमें औरंगाबाद सीट से भाजपा के निवर्तमान विधानपार्षद राजन सिंह चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। उन्होंने अपने निर्णय से पार्टी को अवगत करा दिया है। इसके साथ ही पिछले चुनाव में समस्तीपुर से जीते हरीनारायण चौधरी और दरभंगा सीट से जीते सुनील कुमार सिंह दिवंगत हो गए। भाजपा इन तीनों ही सीटों पर नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।
विधान परिषद चुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही नेताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर दिया है। बात बीजेपी की करें तो दरभंगा सीट से सुनील चौधरी का नाम सामने आ रहा है। सुनील चौधरी 2015 में जदयू के टिकट पर बेनीपुर से विधायक रहे हैं। 2020 में इनका टिकट कट गया उसके बाद सुनील चौधरी दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर , मधुबनी के सांसद अशोक यादव , राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार के संगठन महामंत्री रहे नागेंद्र नाथ त्रिपाठी , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की मौजूदगी में भाजपा जॉइन किए। विधानसभा की टिकट कटने के बावजूद निराश सुनील चौधरी ने NDA के लिए काम किया, जहाँ दूसरे नेता बगावती तेवर अपना लेते हैं। यह भी एक वजह है कि सुनील चौधरी की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
वहीँ गौराबौराम विधानसभा से VIP पार्टी के विधायक स्वर्णा सिंह अपने देवर रंजीत सिंह के लिए जोरशोर लगाए हुई है। स्वर्णा सिंह के पति सुजीत सिंह कमिश्नर के पद पर है। इस सीट पर पूर्व में स्वर्णा सिंह के ससुर सुनील सिंह ही एमलसी थे। कोविड में दिवंगत हो गए। दूसरी ओर दो बार राजद समर्थित एमलसी रहे अलीनगर से VIP पार्टी के वर्तमान विधायक मिश्रीलाल यादव भी अपने पुत्र धीरज यादव के लिए लाइन में है।
कुलमिलाकर तीनों ही दावेदारों में से भाजपा के तरफ से सुनील चौधरी का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। सुनील चौधरी को पार्टी आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है यही वजह है कि सुनील चौधरी लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क में लगे हुए हैं और पूरी तैयारी के साथ मैदान में दिख रहे हैं। लगातार क्षेत्र में सभी वार्ड सदस्यो, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं जीप सदस्यों के बीच अपनी पैर जमाए हुए हैं।

न्यूज़ ऑफ मिथिला के संपादक निशांत झा को भाजपा के एक बड़े नेता ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि दावेदार तो कई हैं लेकिन अनुभव के मामले में सुनील चौधरी के बराबर का चेहरा नही है भाजपा के पास। इसलिए सुनील चौधरी का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। खबर है कि जल्द ही पार्टी की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
