बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया साफ, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

0

नयी दिल्ली, न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को फिर कहा कि बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) मिलकर मजबूती से लड़ेगी। हम तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल करेंगे। नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जायेगा। राजग के घटक भाजपा, जदयू और लोजपा एक साथ चुनाव लड़कर प्रदेश में अपनी सरकार बनायेंगे। हमें सिर्फ अपनी पार्टी का ही नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों के मूल्यों का ध्यान रखना है। आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में हम कदम बढ़ा रहे हैं और यह ‘वोकल फॉर लोकल’ के जरिए ही संभव हो सकता है। बिहार के दरभंगा का मखाना, मधुबनी की पेंटिंग, भागलपुर का सिल्क उद्योग तथा मुजफ्फरपुर की लीची को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलानी है।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि। और ना ही मन में सेवा का कोई संकल्प है। बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गयी है। थोथी राजनीति, हल्की राजनीति से वे ऊपर नहीं उठ सकते। नड्डा ने कहा कि जब देश में आपातकाल लागू किया गया था तब भी बिहार की धरती से ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। कोरोना काल में बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजग का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है। यह तय करना होगा कि समाज के सभी वर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार का संदेश पहुंचे। मोदी ने बिहार के लिए जो पैकेज दिया था, उससे राज्य में चारों ओर विकास हो रहा है। जब भी भाजपा नीतीश कुमार के साथ चुनाव में गयी है, भारी जीत हासिल हुई है।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह एक तरफ वर्चुअल रैली का विरोध करते हैं लेकिन दूसरी ओर फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं। उन्हें यदि नयी तकनीक से परेशानी है तो फेसबुक छोड़ देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here