भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने इनाम देते हुए उन्हें बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बना दिया है। बीजेपी की ओर से विधान परिषद उपचुनाव के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं। इनमें से एक सीट पर शाहनवाज को उम्मीदवार बनाया गया है।
बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील मोदी और विनोद नारायण झा के इस्तीफा देने के बाद से बिहार विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं। सुशील मोदी अब राज्यसभा जा चुके हैं। वहीं पिछले साल हुए चुनाव में जीत हासिल कर विनोद नारायण झा विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रहे सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। अब बीजेपी उन्हें बिहार की राजनीति में ला रही है। माना जा रहा है कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद शाहनवाज को बिहार सरकार में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
