कोलकाता से दरभंगा इंडिगो का पहला यात्री विमान उड़ाये भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी।

0

दरभंगा: हाल ही में शुरू हुए मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस का पहला विमान कोलकाता से सोमवार को पहुंचा। विमान चालक दल के कप्तान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी थे। सांसद राजीव प्रताप रूडी एक लाइसेंसी व्यवसायिक पायलट हैं। पिछले दस वर्षों में उन्होंने लड़ाकू, फाइटर प्लेन राफेल व सुखोई आदि की सफलतापूर्वक उड़ान भरी है। दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रूडी का नाम लिमका बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। बता दें कि इस फ्लाइट से दरभंगा समेत सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मधुबनी, सुपौल समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विमान के कप्तान रुडी ने कहा कि दरभंगा से देश के बड़े शहरों के लिए सस्ती हवाई सेवाओं की शुरुआत से सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मधुबनी, सुपौल समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ होगा। यहां से पहली यात्री सेवा के विमान की उड़ान 8 नवंबर 2020 को शुरू हुई थी। कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की पहली विमान सेवा उड़ान संख्या 6 ई-6919 आज दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचा।

उन्होंने हाल ही में ढ़ाका से विशाल कार्गों विमान को अपने नेतृत्व में उड़ाकर नई दिल्ली लाया था। कार्गो विमान में कोविड-19 से संबंधित सामग्री का आयात किया गया है। यही नहीं रूडी वाजपेयी सरकार में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। सांसद ने हवाई अड्डे पर बताया कि उत्तर बिहार, सीधे विमान सेवा से नहीं जुड़ सका था जिसके कारण उत्तर बिहार के लोगों को देश विदेश जाने-आने में ज्यादा समय लगता था और अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पूर्ववर्ती किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने इस पर ध्यान दिया और उत्तर बिहार के प्रमुख शहर दरभंगा में एक राष्ट्रीय स्तर के विमान पत्तन का निर्माण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here