दरभंगा : रविवार को विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 47वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के उद्घाटन के अवसर पर दरभंगा पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट कहा कि अलग मिथिला राज्य हो, ऐसी कोई सोच अब तक उनकी या सरकार की नही है।
डॉ ठाकुर द्वारा मीडिया को दिये इस बयान ने मिथिला राज्य आंदोलन के अग्रणी चेहरा बैद्यनाथ चौधरी ‘ बैजू’ के आंदोलन पर पानी फ़ेर गया। आपको बता दें कि डॉ सीपी ठाकुर विद्यापति सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक भी रहे हैं।
ज्ञात हो कि मिथिला विभूति पर्व समारोह के संयोजक बैद्यनाथ चौधरी बैजू छात्र जीवन से मिथिला राज्य की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। मिथिला राज्य के लिए लगातार आंदोलन करने वाले श्री चौधरी के संयोजन में आयोजित समारोह में मिथिला राज्य के सम्बंध में इस तरह का बयान कहीं न कहीं बैजू के सपनों को चूर कर गया।
