पटना । भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद 15 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे और दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ दिए बयानों के कारण पार्टी ने उन्हें साल 2015 में निलंबित कर दिया था।
पार्टी से निलंबित होने के बाद लगातार वह भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस दौरान कीर्ति आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की थी।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र होने के नाते कीर्ति झा के परिवार का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है। कीर्ति झा आजाद 1999, 2009 और 2014 में दरभंगा के सांसद चुने गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP की टिकट पर कीर्ति झा आजाद चुनाव जीते थे।
