जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में जम्मू के बाहू में तहसीलदार पद पर तैनात रोहित शर्मा ने आईएएस अधिकारी नवीन कुमार को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया। नवीन कुमार बिहार के आईएएस अधिकारी हैं, जोकि नए डोमिसाइल कानून के तहत जम्मू-कश्मीर के नागरिक बन गए हैं। नवीन चौधरी मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। आईएएस नवीन चौधरी वर्तमान में जम्मू शहर में रहते हैं और वह राज्य सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में कमिश्नर सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। नवीन चौधरी दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे पहले नौकरशाह हैं, जिन्हें राज्य का स्थायी निवासी बनाया गया है।
उनको डोमिसाइल सर्टिफिकेट देते हुए तहसीलदार ने कहा कि कहा नवीन कुमार चौधरी जोकि देवकांत चौधरी के पुत्र हैं, वर्तमान समय में जम्मू के गांधी नगर के निवासी हैं, उन्हें यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। नवीन कुमार डोमिसाइल सर्टिफिकेट पाने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं।
इससे पहले गुरुवार को बसोहली तहसील के 10 लोगों को एडीसी कार्यालय के प्रांगण मे एडीसी बसोहली तिलक राज थापा, तहसीलदार बसोहली अमन आनंद और नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन की मौजूदगी मे प्रमाणपत्र जारी किए गए।
आवेदक को फॉर्म के साथ पीआरसी लगाना अनिवार्य
सभी तरह की सरकारी नौकरियों, में आवेदन करने जमीन खरीदने के लिए डोमिसाइल प्रमाणपत्र का होना जरूरी है। स्टेट सब्जेक्ट के बाद अब पीआरसी हर जगह अनिवार्य होगा। तहसीलदार को बकायदा ट्रेनिंग दी गई है ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाने और उसे जारी करने के लिए 30 दिन का समय रखा गया है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे।
एसडीएम ने आवेदकों को सौंपे डोमिसाइल प्रमाणपत्र
बनी जिले के विभिन्न तहसीलों में डोमिसाइल बनाने की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। दूर दराज बनी सब डिवीजन में एसडीएम बनी जोगिंद्र सिंह जसरोटिया की ओर से इस प्रक्रिया के तहत तैयार किए गए डोमिसाइल आवेदकों को गुरुवार को सौंपे। अधिकारी ने कहा कि तहसीलदार कार्यालय में आवेदन हासिल हो रहे हैं जिसे तय समय सीमा के भीतर पूरा कर, आवेदकों को सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
