बिहार विधानपरिषद के लिए 12 सदस्‍य मनोनीत, सूची में उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी शामिल

0

Bihar, Governor, MLC, Bihar Legislative Council, Bihar News, बिहार (Bihar) के राज्‍यपाल ने आज बुधवार को बिहार विधान परिषद (State Legislative Council) में रिक्‍त 12 स्‍थानों को भरने के लिए लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम की धारा 74 के अनुपालन के क्रम में 12 सदस्‍यों को मनोनीत किया है. इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का भी नाम शामिल है.

राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद सदस्‍यों के नाम इस प्रकार हैं.

1. अशोक चौधरी

2. जनक राम

3 उपेंद्र कुशवाहा

4. प्रो. डॉ. राम वचन राय

5. डॉ. संजय कुमार सिंह

6. ललन कुमार सर्राफ

7. प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्‍ता

8. संजय सिंह

9. देवेश कुमार

10. प्रमोद कुमार

11. घनश्‍याम ठाकुर

12. निवेदिता सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here