बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : क्या इस रणनीति से बिहार में JDU को मिलेगी जीत?

0

न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क . बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (युनाइटेड) (JDU) ने बड़ी जीत हासिल करने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी तेज कर दी है. यहां तक कि किसी भी हाल में बिहार में अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी से किसी मामले में कम नहीं दिखाई देना चाहते.

राज्य में इस साल अक्टूबर, नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस चुनाव में BJP नेतृत्व वाले NDA और विपक्षी दलों के महागठबंधन में जीत के लिए हर तरह के दांव पेंच आजमाए जा रहे हैं. JDU ने जहां सामाजिक समीकरण दुरूस्त करते हुए राज्य में सभी जाति के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर रणनीति बनाई है, वहीं पार्टी की खास नजर दलित और महादलित मतदाताओं पर भी है. कहा जा रहा है कि यही कारण है कि JDU पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को भी अपने साथ ले आई है.

जातिगत गणित पर पार्टी की नजर

JDU के सूत्रों का कहना है कि पार्टी जिस क्षेत्र में जिस जाति के अधिक मतदाता हैं, उसी जाति के विधायकों को उस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है. दलित और महादलित मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. बिहार के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं, “नीतीश सरकार की प्राथमिकता समाज में अंतिम पंक्ति व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने की रही है. उनके विकास के लिए बजट का आकार बढ़ा है.”

उन्होंने दावा करते हुए कहा, “बिहार अकेला ऐसा राज्य है, जहां पिछले 15 वर्षो में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं दलितों के लिये आवंटित बजट 40 प्रतिशत बढ़ा है. बजट में वृद्धि नीतीश कुमार की दलितों के प्रति साधना को उजागर करता है. मुख्यमंत्री ने लंबे समय से हाशिये पर रखे दलित भाइयों को मुख्यधारा में लाने का काम ईमानदारी से किया है.”

इधर, JDU ने कोरोना काल में होने वाले चुनाव में भी वर्चुअल रूप से खुद को मजबूत कर लिया है. पार्टी का दावा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘जेडीयू लाइव डॉट कॉम’ देश के किसी राजनीतिक दल का यह अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये बड़ी वर्चुअल रैलियों से लेकर छोटी सार्वजनिक एवं प्राइवेट वीडियो मीटिंग्स आयोजित की जा सकती हैं. इसी प्लेटफॉर्म के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश ने अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर चुके हैं.

चुनावी कैंपेन के लिए गाना लॉन्च

JDU ने चुनावी कैम्पेन के तहत एक गीत भी लॉन्च कर दिया है. JDU के फेसबुक तथा ट्विटर पेज पर भोजपुरी भाषा में जारी इस 2 मिनट 51 सेकेंड के गीत का शीर्षक ‘राइजिंग बिहार’ रखा गया है. गीत के बोल ‘कदम कदम बढ़ावा हो, विकास गीत गावा हो, नीतीश जी के सपना के, बिहार तू बनावा हो’ को लोग पसंद भी कर रहे हैं.

इस गीत को वीडियो के साथ भी लॉन्च किया गया है, जिसमें 15 साल में राज्य में हुए विकास की तस्वीरें भी दिखायी गयी हैं. बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि पार्टी 15 सालों के विकास को लेकर चुनाव मैदान में जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को इस चुनाव में ’15 साल बनाम 15 साल’ में से एक को चुनना है. उनके कहने का अर्थ राजद के 15 साल और राजग के 15 साल से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here