Bihar : शराब के नशे में पकड़े गए BDO साहब को थाने से ही मिला बेल।

0

दरभंगा : दरभंगा में जिस बीडीओ को नशे में धुत पकड़ा गया था उन्हें थाने से बेल मिल गयी है. जब इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली तो कुशेश्वर थाना की पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि थोड़ी ही देर में बीडीओ को पुलिस ने थाना से ही बेल भी दे दिया.

इस पूरे प्रकरण पर एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि बीडीओ अपने घर में शराब का सेवन कर रहे थे और वहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया और इसके बाद इनके खिलाफ चुकी जमानती धारा 37/B के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

दरअसल बिहार के दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार देर शाम उनके सरकारी आवास से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अक्सर बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह शराब का सेवन करने के साथ ही लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. रविवार को भी वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि बीडीओ शाम से ही शराब का सेवन कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्रशासनिक स्तर से निर्देश जारी किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here