दरभंगा में बनेगा भव्य विद्यापति टॉवर, पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा अपने ऐच्छिक कोष से देँगे 15 लाख रुपये।

0

पृथक मिथिला राज्य की स्थापना सहित आकाशवाणी एवं गीत व संगीत प्रभाग को पुनर्जीवित करने के लिए विद्यापति सेवा संस्थान चलाएगा अभियान
——
आम सभा की बैठक में मैथिली पुत्र प्रदीप की समाधि पर उनकी पत्नी सहित प्रतिमा लगाने के कार्य की हुई समीक्षा
—-
मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य के गठन को जरूरी मानते हुए विद्यापति सेवा संस्थान जनवरी के तीसरे सप्ताह में पृथक मिथिला राज्य के गठन के लिए क्रमिक जन जागरण अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत बाबा नगरी कुशेश्वर स्थान से होगी तथा इसे मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों चलाया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान के आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से ली गई। जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि बैठक में आकाशवाणी दरभंगा की दिनोंदिन बदहाल हो रही स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करने के साथ ही इसके गीत एवं संगीत प्रभाग को पुनर्जीवित करने के लिए संबंधित मंत्रालयों को ज्ञापन सौंपने के साथ ही जन जागरण अभियान एवं आवश्यकता पड़ने पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मैथिली पुत्र प्रदीप के समाधि स्थल पर उनकी पत्नी सहित प्रतिमा लगाए जाने के साथ ही विधान पार्षद एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा द्वारा उनके ऐच्छिक कोष से विद्यापति चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए दी जाने वाली 15 लाख रूपये की राशि से स्टेशन रोड स्थित विद्यापति चौक पर अत्याधुनिक विद्यापति टावर बनाए जाने पर सर्वसम्मति बनी। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा की बैठक में एमएलएसएम कालेज के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा, संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान, सचिव प्रो जीव कांत मिश्र, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, कोषाध्यक्ष डॉ गणेश कांत झा, शोभा-यात्रा संयोजक विनोद कुमार झा, गीतकार एवं गायक सुधा कांत झा, संतोष झा, दुर्गानंद झा, हरि किशोर चौधरी, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, नवल किशोर झा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here