बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायला लेने जा रहे बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी बाल-बाल बचे

0

जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी “अजय” शनिवार को जब अपने विधानसभा क्षेत्र बेनीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायला लेने जा रहे थे तभी उनका वाहन पानी की तेज धार की चपेट में आ जाने के कारण अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन उन्हे बचा लिया गया।

दरभंगा/बेनीपुर ः कमला एवं जीबछ नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी एवं दक्षिणी भाग में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दर्जनों स्थान पर बाढ़ का पानी ओवरफ्लो करने लगी है। जिससे  निचले हिस्से में बसे लोग उँचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। ज्ञात हो कि कमला एवं जीबछ नदी के जल स्तर में वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग शिवराम , बाथो रढियाम,  माधोपुर ,बलनी ,महादेव ,फतुलाहा , कल्याणपुर,  जरिसो ,त्रिमुहानी ,लवाणी ,पिपरा ,कटवा सा, डखराम, पौड़ी, पोहद्दी, महिनाम सहित सज्जनपुरा पंचायत के कई गांव में तेजी से निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल रहा है। फलतः खेत में लगे धान की फसल एवं बिचड़ा समूल नष्ट हो गया है। कौआटाड़ी, माधोपुर, बलनी, जरिसो, पोहद्दी  में सैकड़ों परिवार बाढ़ के पानी से विस्थापित होकर ऊंचे स्थान में शरण ले लिए हैं। स्थानीय विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा अंचलाधिकारी भुवनेश्वर  झा के साथ बलनी , जड़ीसो , फतुलाहा, कल्याणपुर ,लवानी एवं पिपरा गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही विस्थापित हुए परिवारों के बीच अभिलंब सामुदायिक किचेन चालू करने एवं पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान लवानी से पिपरा जाने के दौरान विधायक का गाड़ी पानी की तेज धार में बहते बहते बचा जिससे कि विधायक बाल बाल बचे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी  को धक्का देकर और विधायक को संभालते हुए पानी की तेज धारा से बाहर निकाला। विधायक श्री चौधरी स्थानीय पदाधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय स्थल का बगैर निरीक्षण किए हुए समस्या को कम करके आकलन करना बहुत ही गलत बात है और आम जनता को अधिक से अधिक  राहत एवं बचाव  का कार्य तेज किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार आपके इस आपदा की स्थिति में खड़ी है हर संभव मदद को सरकार तैयार है। फसल क्षति से लेकर राहत एवं बचाव कार्य का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है। 3 दिनों के अंदर राहत की राशि भी प्रभावित लोगों के बीच बंटवारा सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा , अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा , प्रमुख मनोज मिश्र ,उप प्रमुख प्रेम कुमार झा , जदयू नेता अभय कुमार झा मुन्ना ,अमित राय बिट्टू सहित दर्जनों भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here