दरभंगा: बेनीपुर स्थानीय विधायक सह जदयू जिला अध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव पहुँचकर आपदा पीड़ित परिवार के परिजनों को राहत राशि प्रदान की। अंचल अधिकारी भुवनेश्वर झा ने बताया कि गत दिनों कमला नदी के तेज धारा में बहकर कन्हौली गॉव के शिवदर्शन तॉती एवं महिनाम पंचायत के धीरे गॉव के गणेश तॉती जिनका आपसी संबंध नाना-नाती का था दोनों कि मौत हो गयी थी।
मृतक के परिजन क्रमशः रंजन देवी एवं जिरतिया देवी को आपदा प्रबंधन मद से चार चार लाख का चेक विधायक द्वारा हस्तगत करायी गयी । वहीं दूसरी ओर बैगनी गॉव के बिंदा देवी की मौत शौच के दौरान तालाब में डुबने से हो गयी थी जिनके परिजन श्याम तॉती को भी विधायक द्वारा चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान विधायक विनय चौधरी ने आम लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नित्य न्याय के साथ विकास की गाथा लिखी जा रही है।जिसमें सभी जाति ,वर्ग एवं समुदाय कि भागीदारी सुनिश्चित है।आपदा प्रबंधन की राशि के भुगतान में पहले पीड़ित एवं परिजनों को सालो साल कार्यालय एवं बाबू का चक्कर लगाना परता था।लेकिन वर्तमान समय में 24 से 48 घंटे के अन्दर घर पहुँचकर आपदा पीड़ितों को सहायता राशि पहुँचाई जा रही है।
उन्होंने आम लोगो से कोविड वैक्सिन लेने कि अपील करते हुए कहा कि सभी लोग टिका अवश्य ले और दूसरे को भी प्रेरित करें, क्योंकि अभी कोरोना का भय समाप्त नहीं हुआ है , सतर्कता आवश्यक है। शारीरीक दूरी और मास्क का उपयोग निरन्तर आवश्यक है। इस अवसर पर अंचलअधिकारी भुवनेश्वर झा ,भाजपा नेता अमित झा पप्पु , जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा फूल बाबू ,उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ,अमित राय बिट्टु ,धनंजय झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
