दरभंगा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लगाया गया। लॉकडाउन के बीच देश में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। पूरे लॉकडाउन के दौरान चोरी घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन को लेकर रात दिन अपनी ड्यूटी निभा रही है। वहीं चोरों का गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं।
लॉकडाउन के बीच दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर पंचायत से चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोरों ने एक घर में घुस कर पूरे घर में हाथ साफ कर दिया। मामला दरभंगा के कमतौल थाना अन्तर्गत मधुपुर गांव की है। अनिल कुमार झा जो अपने परिवार समेत बोकारों में लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं आ सके। इस बीच चोरों ने उनके घर में घुस कर नकदी समेत अन्य कीमती समानों पर अपना हाथ साफ कर दिया।
शनिवार की सुबह जब उनके बड़े भाई अशोक कुमार झा दरभंगा से गांव मधुपुर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से लॉक है। बहुत प्रयासों के बाद जब घर का दरवाजा खोला जा सका। अन्दर आने के बाद घर की तस्वीर देखी तो उनके होश उड़ गए। कमरा पूरी तरह से खुला हुआ था तथा पूरे कमरे में कपड़े और सामान बिखड़ा पड़ा था। घर में रखे दोनो आलमीरा खुला था, जिससे नकदी, ज्वेलरी व कामगजात समेत अन्य कीमती समान थे। सब चोरी हो गए थे। बहरहाल, इस बाबत स्थानीय थाना कमतौल में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूछ-ताछ में जुटी है। इस मामले के सामने आने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। कहीं ना कहीं इसमें कुछ वैसे लोगों की संलिप्तता दिख रही है जो इस मकान से भली भांति परिचित थे क्योंकि सिर्फ उस कमरे को ही निशाना बनाया गया जिसमें सारे कीमती सामान मौजूद थे। जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि बहुत जल्द इस मामले का उजागर कर लिया जाएगा।
