मुकेश सहनी का ऐलान: MLC चुनाव में सभी 24 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार।

0

पटनाः बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है. इसके पहले सीटों को लेकर दावेदारी जारी है. एनडीए के हर हर दल-दल अपनी अपनी ओर से सीटों की मांग करने में लगे हैं. इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बीते रविवार को यह स्पष्ट कर दिया कि एमएलसी चुनाव में मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट देने के मूड में बीजेपी नहीं है. इसपर मंत्री मुकेश सहनी ने भी पलटकर जवाब दे दिया है.

तारकिशोर प्रसाद के बयान के बाद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि वो फिलहाल उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर उनकी बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी VIP की मांग चार सीटों की होगी. अगर चार सीट पर बात नहीं बनती है तो हम सभी 24 सीटों पर अपना प्रत्याशी देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here