दरभंगा। ज्योति के हौसले को देखते हुए बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों से भी उसकी जिदगी संवारने की पेशकश आने लगी है। इसी क्रम में मेरठ स्थित पश्चिम उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाली महत्वपूर्ण संस्था अमात्य के निदेशक राजेश भारती ने ज्योति को मुफ्त में सिविल सर्विस की तैयारी कराने की घोषणा की है। सोमवार को निदेशक ने ज्योति के पिता मोहन पासवान से दूरभाष पर बातचीत कर उसके हौसले को सलाम किया। कहा कि उनकी संस्था ज्योति को पढ़ाई के साथ-साथ मेरठ में रहने और खाने की भी मुफ्त में व्यवस्था करेगी। कहा कि बिहार के होने के नाते बिहार की बेटी को एक मुकाम तक पहुंचाने का मौका मिला तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। ज्योति की खबरें पढ़ने के बाद भारती ने बिहार स्थित अपने मित्रों से संपर्क कर ज्योति के पिता का नंबर लिया और उनसे संपर्क साधा। भारती ने कहा कि हालांकि अभी उसके स्नातक करने में समय है। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान भी उसे उचित मार्गदर्शन करते रहेंगे।
