दरभंगा : आज ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता गुरु जी के नेतृत्व में पशुपति पारस जी का पुतला दहन किया गया शुरू से ही स्वर्गीय आदरणीय श्री रामविलास पासवान जी ने लोजपा का जब से गठन किया तब से लेकर आज तक पार्टी, परिवार एवं समाज को साथ लेकर चलने का काम किया लेकिन अपने स्वार्थ में डूबे कुछ चंद गद्दारों ने पार्टी के साथ गद्दारी की साथ ही परिवार का बिखराब कर दिया। आज आम जनमानस एवं पासवान समाज चिराग पासवान जी के साथ है लोजपा का नेता चिराग पासवान ही रहेंगे चाहे पार्टी में कितनी भी टूट हो जाए कितने भी लोग पार्टी से चले जाए इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।
पशुपति पारस को पासवान समाज ने विभीषण का दर्जा दिया। आज समाज चिराग पासवान को ही अपना नेता मान रहा है हम लोगों ने आज दरभंगा जिला के कर्पूरी चौक पर दर्जनों लोगों के साथ मिलकर पार्टी और परिवार के बिखराव के विरोध में पशुपति पारस का पुतला दहन किया साथ में द ग्रेट भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अमर जी अंबेडकर, जिला सचिव सतीश भारती सुरेश राम उर्फ टाइमपास रमन पासवान रोहित पासवान इंजीनियर मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
