सोमू कर्ण।
दरभंगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली असरफ फातमी को महागठबंधन के कोटे से टिकट नही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। टिकट नही मिलने के बाद अली असरफ फातमी पटना से सीधे दरभंगा लौट आएं हैं। जिसके बाद उनके घर पर मीडियाकर्मी व फातमी समर्थकों का तांता लग गया है। बता दूं कि एलय असरफ फातमी जो कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तरफ से टिकट के दावेदार थें लेकिन उन्हें महागठबंधन द्वारा टिकट नही दिया गया, बताया जा रहा था कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा, लेकिन मधुबनी से वीआईपी को टिकट दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फातमी ने बताया कि हमे अंधेरे में रखा गया, कुछ दिन पहले तक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आपको मधुबनी से टिकट दिया जाएगा, लेकिन जब सीटों की घोषणा की गई उसमें मेरा नाम किसी क्षेत्र से नही दिया गया। जिससे मुस्लिम समुदाय और हमारे शुभचिंतकों के साथ धोखा किया गया है, आगे उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरा टिकट काटकर अगर खुद को अच्छा मान रही है तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है। जिसका असर इसी चुनाव में नही बल्कि आने वालें सभी चुनावों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ हीं उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि हम अपने बड़े बुजुर्गों के साथ बात करेंगे उनका जो भी फैसला आएगा वही किया जाएगा।
