मैथिली फिल्म दूल्हा चोर के बाद धूम मचाने आ रहा है पुतोह, जल्द होगा रिलीज।

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।

मैथिली सिनेमा दुल्हा चोर के अपार सफलता के बाद फिर से धमाल मचाने के लिए एक और मैथिली सिनेमा आपसबों के नजदीकी सिनेमा हॉल में बहुत जल्द लगने जा रही है.इस फिल्म को शेंशर बोर्ड से यू सर्टिफिकेट दिया गया है, यह एक संपूर्ण रूप से पारिवारिक फिल्म की दर्जा मिला है सबसे बड़ी बात यह है जो बहुत कम फिल्म को ये सर्टिफिकेट मिलता है, पुतोह मैथिली का सबसे पहला फिल्म हैं जिसको ई सर्टिफिकेट मिला। इस सिनेमा के निर्माता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं जिसका नाम रंजन मिश्रा हैं. मिथिलांचल वासियों के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है जो उत्तर प्रदेश के लोग मैथिली भाषा के बढावा देने के लिए मैथिली सिनेमा बनबा रहे हैं.इस सिनेमा के निर्देशक शाकेत शाही, संगीत बालकांत जी, और नाच संजय सुमन जी के फिल्म का सभी पात्र काबिले तारिफ है, ये सिनेमा अभी से शोशल मिडिया पर छा चुका है. ये सिनेमा मार्च या अप्रैल का पहला सप्ताह म सभी सिनेमा घर में आ जाएगा। इस सिनेमा के मुख्य कलाकार कुमार घनश्याम, लावण्या, रोशनी, संजय रजाक समीर आनंद मनोज मिश्रा मोनी सिंह व अन्य लोग सब है!! आइये सभी लोग मिलकर मैथिली भाषा के बढावा देने के लिए इस सिनेमा का प्रचार करे ओर मैथिली सिनेमा जगत को मजबूती प्रदान करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here