80 प्रतिशत् फैल्योर ट्रांजेक्शन वाले राशन कार्डधारियों को नगद सहायता राशि मिलने का मार्ग हुआ प्रशस्त.
कोटा से चली ट्रेन में 600 विद्यार्थी कल दरभंगा पहुंच रहे.
दरभंगा :- कोविड – 19 की रोकथाम हेतु देश भर लागू लॉक डाउन के चलते गरीब परिवारों को सरकार द्वारा एक माह का मुफ्त राशन एवं 01 हजार रूपया नगद सहायता राशि डी.बी.टी. के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजी जा रहीं हैं.लेकिन डाटा मिसमैच होने के चलते ट्रांजेक्शन के क्रम में जिला के 286054 लाभार्थियों का ट्रांजेक्शन फैल हो गया था।
जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. के द्वारा लगातार गहन अनुश्रवण किये जाने के उपरांत आज तक 90 प्रतिशत् से अधिक मिसमैच डाटा का मिलान पूरा हो गा है और कल तक 05 प्रतिशत् और डाटा का सत्यापन होने की संभावना है। इस प्रकार नगद राशि प्राप्त करने से वंचित रहे अधिकाधिक लाभार्थियों को 01-01 हजार रूपया की सहायता राशि मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
जिलाधिकारी ने बचे हुए मिसमैच डाटा का भी फिजिकल सत्यापन कऱ ई-पी.डी.एस. पोर्टल पर आज ही इंट्री करा देने का निदेश दिया है। उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में कहीं हैं।
बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि अगले दो दिनों तक यथा 06 मई 2020 तक पी.डी.एस. डीलर के बायोमैट्रिक सत्यापन पर छूटे हुए राशन कार्डधारियों को अप्रैल माह का नियमित एवं मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
मालूम हो कि पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण करने में तकनीकी त्रुटि के चलते कई राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न की प्राप्ति नहीं हो सकी थी। इसी को देखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा छूटे हुए राशन कार्डधारियों को पी.डी.एस. डीलर के पहचान पर ही खाद्यान्न का वितरण करने के लिए 02 दिनों का अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना महासंकट के समय में गरीब/बेसहारा लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार द्वारा घोषित सभी प्रकार की सहा यताएं उपयुक्त व्यक्तियों तक पहुंचाने में सभी अधिकारी कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कल सुबह 06ः30 बजे कोटा से एक ट्रेन दरभंगा आ रही है। जिसमें लगभग 600 विद्यार्थी है। इन सभी विद्यार्थियों को होम क्वारंटाइन किया जाना है। वहीं लगभग 02ः30 बजे अप.भी एक ट्रेन त्रिचूर से आ रही है, जिसमें दरभंगा सहित अन्य जिलों के श्रमिक है। उक्त सभी श्रमिकों को उनके गृह प्रखण्डों में 21 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा।
उन्होंने कहा है कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी प्रतिदिन संगरोध भवन का भ्रमण कर वहां सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये। किसी भी आवासित को भोजन, आवासन एवं चिकित्सा की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
