56.71 फीसद मतदान के साथ 8 प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद,गुणा-गणित समझने में जुटे रहे दोनों पक्ष के कार्यकर्ता।

0

दरभंगा । दरभंगा लोकसभा सीट के मतदान के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक उत्साह रहा। इसके साथ ही आठ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हुए। 15 ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आई। नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई। पांच टेम्पो को जब्त किया गया।

महिलाओं का वोट फीसद पुरुषों से अधिक रहा। पुरुषों का वोट फीसद जहां 54.6 रहा वही महिलाओं ने 58.6 फीसद मतदान किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को बताया कि दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 56.71 फीसद वोटिग हुई। मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला में पहली बार पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए बनाए गए इको फेंडली मतदान केंद्र पर 61 फीसद मतदान हुआ। इस मतदान केंद्र को लेकर मतदाताओं के बीच अच्छा संदेश गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से पूर्व 8 एवं मतदान के दौरान 7 ईवीएम खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल सभी को बदल दिया गया। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बहादुरपुर से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही विभिन्न मतदान केंद्र के निकट से 5 टेम्पो को जब्त किया गया है। इधर, देर शाम बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर पोल्ड ईवीएम जमा कराने के लिए दंडाधिकारियों में आपाधापी मची रही। इससे शिवधारा और आसपास में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

इधर, मतदाताओं ने ईवीएम का बटन दबाकर अपना फैसला सुना दिया। वैसे वोट डालने के लिए युवा मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा था। मुख्य मुकाबला तो एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच है। हालांकि बसपा, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए थे। कौन जीतेगा कौन हारेगा इसका फैसला तो मतगणना के दिन 23 मई को ही होगा। लेकिन, मतदान समाप्त होते ही सियासी समीकरण का गुणा भाग करने मे सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक जुट गए हैं। शाम होते ही दोनों गठबंधन के समर्थक अपने उम्मीदवार के जीत का दावा करने लगे। चौक-चौराहों पर चाय, नाश्ता के दुकान पर चर्चा शुरू हो गई। साथ ही लोग एक-दूसरे से कहां क्या हुआ पूछने लगे। दोनों गठबंधन के कार्यकर्ता अपने समर्थक को जीत का फार्मूला समझाने में लगे हुए हैं। आमजन भी उनकी बातों को सुनकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here