दरभंगा में 54.18 प्रतिशत हुआ मतदान।

0

दरभंगा, 03 नवम्बर 2020 : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण में दरभंगा के 78- कुशेश्वरस्थान (अ.जा.), 79- गौड़ाबौराम, 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण कराया गया। कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक तथा बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम जिला नियंत्रण कक्ष से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निगरानी एवं अनुश्रवण कर रहे थे। मतदान का प्रतिशत निम्न प्रकार रहा :- 78 कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)- 55.3%, 79 गौड़ाबौराम- 53.8%, 80 बेनीपुर 53.4%, 81 अलीनगर- 55.2% एवं 82 दरभंगा ग्रामीण- 53.2% रहा। इस प्रकार दरभंगा जिला का मतदान प्रतिशत 54.18 रहा। मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here