दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 3 अरब 36 करोड़ मंजूर, सांसद ने कहा – आज का दिन मिथिला के लिए ऐतिहासिक।

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 12 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी. बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिकरण से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली.

कैबिनेट के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इसे दरभंगा सहित पूरे मिथिला के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मेरा प्रयास और मेहनत सफल रहा. सांसद ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं दरभंगा हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु 336 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए बिहार कैबिनेट द्वारा मंजूरी देने हेतु मुख्यमंत्री नीतिश कुमार,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समस्त मिथिलावासियों की ओर धन्यवाद से धन्यवाद दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल विस्तार के लिए 3 अरब 36 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल के लिए जरुरत की जमीन का अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है. यह उत्तर बिहार खासकर मिथिला के विमानन सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा.

नीतीश कैबिनेट ने इसके साथ ही बागवानी मिशन अनुदान राशि देने पर भी मुहर लगा दी है. कोविड से मौत पर 4.5 लाख मुआवजा राशि देने और फसल क्षतिपूर्ति के लिए 550 करोड़ राशि मंजूर करने के प्रसताव को भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी. आपदा राहत राशि के लिए 50 करोड़ राशि भी कैबिनेट ने मंजूर कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here