मधुबनी , संवाददाता :
डीआरएम ने इंडोनेपाल रेल लिंक का प्रोग्रेसिंग का आज मंगलवार को निरीक्षण किया। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने जयनगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया, वे सड़क मार्ग से सोमवार की सुबह पहुंचे। उन्होंने इंडो-नेपाल रेल लिंक का प्रोग्रेसिंग का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को शीध्र पुरा करने का निर्देश दिया।
उसके बाद वे इंटरलॉकिंग का कार्य का निरीक्षण कर उसे हरहाल में 23 अक्टूबर तक पुरा करने का सख्त निर्देश दिया। वे स्टेशन के पैनल रूम में चल रहे इलेक्ट्रिक व पुर्ण डिजिटलीकरण कार्य को ससमय पुरा करने पर बल दिया।
डीआरएम ने प्लेटफॉर्म एक पर प्लेटफार्म से नीचे हो चुके जीआरपी, आरपीएफ समेत अन्य विभागों के कार्यालयों को उंचा करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन के अन्य विभागों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उनके साथ सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन, विजय कुमार, सीडब्लूएस राम कुमार राय, एस एस राजेश मोहन मल्लिक समेत अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
