प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से भारत बनेगा आत्मनिर्भर- गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा: मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों एवं उद्योगों के लिए किये विशेष आर्थिक पैकज की घोषणा पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आपदा के इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया गया है।यह आर्थिक पैकेज भारत को निश्चित ही आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करेगा।
दरभंगा के सांसद ने कहा कि अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह इस पैकेज का एलान कर रहे हैं और सरकार की ओर से दिए गए आर्थिक पैकेज एवं रिजर्व बैंक के फैसलों के जरिए दी गई राहत को मिला दिया जाए तो सरकार ने 2020 में कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है जो कि भारत की जीडीपी के 10 फीसद के बराबर है।
