दरभंगा में मिले कोरोना के 19 नये मरीज, अब कुल 39 सक्रिय मरीज

0

दरभंगा ,न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क :

जिला में कोरोना संक्रमित 19 नये मरीज मिले।

22 मरीज कोरोना को हराने में भी हुए सफल।

जिलाधिकारी ने स्वस्थ हुए मरीजों एवं चिकित्सकों को दिया बधाई।

दरभंगा जिला में 19 नये कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं । लेकिन राहत की बात यह है कि पूर्व के कोरोना पोजिटिव मरीजों में से आज 22 पोजिटिव मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता हासिल कर लिया है। जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एस.एम. ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को कोरोना का जंग बहादुरी से सामना करने के लिए बधाई दिया है। साथ ही कोरोना मरीजों की चिकित्सा एवं देखभाल में लगे हुए सभी चिकित्स्कों एवं कर्मियों को भी बधाई दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है स्वस्थ्य हुए उक्त सभी मरीजों को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रहने एवं पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दिया गया है।
आज कोरोना पोजिटिव मरीजों के 19 नये मामले सामने आने पर दरभंगा जिला में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। जाँच में पाए गये 19 पोजिटिव मरीजों में से 13 सदर दरभंगा अंचल एवं 6 किरतपुर अंचल के हैं ।
इस प्रकार दरभंगा में कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। वहीं जिला में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 39 रह गई है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने का रेट जिला में अच्छा देखा जा रहा है। बताया है कि डी.एम.सी.एच.में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए किसी को भी घबराने की कतई जरूरत नही है। सभी लोगो को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग नियम का सभी लोग पालन करें।कहा है कि लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग नियम का अच्छे से पालन करने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here