मुहर्रम को लेकर 222 स्थलों पर हुई दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
दरभंगा, 19 अगस्त 2021 :- मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 222 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम. व वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों एवं जिले में पूर्व में घटित संप्रदायिक घटनाओं एवं हिंदू तथा मुस्लिम संप्रदाय की मिली-जुली आबादी को ध्यान में रखते हुए इस पर्व के अवसर पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य सरकार द्वारा 25 अगस्त 2021 तक सभी धार्मिक स्थल को बंद किया गया है। धार्मिक स्थलों पर आमजनों के जाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

एतद् संबंधी निर्देश का अनुपालन कराने एवं उक्त पर्व को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्व में ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया गया हैं।
साथ ही वर्ष 2006 से विभिन्न प्रखण्डों में घटित संप्रदायिक विवाद का उल्लेख करते हुए, वैसे स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश संबंधित थाने को दिया है।
उन्होंने कहा है कि इन अवसरों पर असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक संस्थानों एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया जा सकता है। साथ ही इस उद्देश्य से सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया जा सकता है, इसलिए अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और यदि किसी के द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है, तो त्वरित कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु क्यू.आर.टी का गठन किया गया है, जो बिरौल, बेनीपुर एवं सदर अनुमण्डल के शहरी क्षेत्र के लिए विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को क्यू.आर.टी का प्रभार सौंपा गया है। सभी थानाध्यक्ष,ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत उक्त पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपयुक्त निरोधात्मक कार्रवाई का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करेंगे।
मोहर्रम पर्व, 2021 के अवसर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी हैं, जिसका दूरभाष नम्बर – 06272-240600 है।
इसके अतिरिक्त सदर अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर को, बिरौल अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल को एवं बेनीपुर अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर को तथा कमतौल अंचल के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर/ पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), दरभंगा को विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए संम्पूर्ण प्रभार प्रदान किया गया है तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थाना/ओ.पी. एवं गश्ती दल को भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।
टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने की बैठक
दरभंगा:-19 अगस्त 2021 :- समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार दरभंगा में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए जा रहे टीकाकरण व कई स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण के लिए प्राप्त वैक्सीन को की खपत समय करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। वंडर एप्प के संबंध में उन्होंने कहा कि कई प्रखण्डों से वंडर एप्प में रेफर किए जाने वाली गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल में पहुंचाने की सूचना प्राप्त हो रही है। हायाघाट प्रखंड में 10 मामले रेफर के थे लेकिन चार ही मरीज डीएमसीएच पहुंचे। साथ ही बहादुरपुर एवं बहेड़ी प्रखंड से भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। ऐसी सूचना मिल रही है कि पंडासराय के एक निजी अस्पताल में मरीजों को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि निजी अस्पताल में मरीज को ले जाने के उद्देश्य वंडर एप्प पर उसकी इन्ट्री नहीं कराई जाती होगी। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है तथा अस्पताल में छापेमारी भी कराई जाएगी और मामला सही पाए जाने पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वंडर एप्प लिए प्रत्येक सोमवार को पुनः कैंप शुरू करने का निर्देश दिए और कहा कि महीने में दो बार टीकाकरण कैंप के साथ हेल्थ कैंप भी लगाया जाए और उसमें डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर वाले मरीजों की पहचान की जाए और एक डाटा भी संधारित किया जाए। ताकि, प्रशासन को भी जानकारी मिल सके कि कितने ऐसे लोग हैं जिन्हें उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की बीमारी है लेकिन, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी रहने पर कोविड लहर के दौरान भी उन्हें सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
उन्होंने टाउन हॉल के टीकाकरण केंद्र पर भी ऐसी जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य पहली प्राथमिकता है इसके बाद ही ये काम किए जाएं। उन्होंने कोविड के दूसरे डोज की टीका के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। “स्वास्थ्य आपके द्वार तक” कार्यक्रम के लिए महीने में दो बार वैसे गांव, जहां स्वास्थ्य सेवा की पहुंच नहीं है तथा वहां के लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने में परेशानी होती है, को चिन्हित कर वहां हेल्थ कैंप लगाया जाएगा तथा जांच कर विभिन्न बीमारियों की पहचान की जाएगी। विशेषकर कालाजार, मलेरिया एवं एनसीडी की पहचान कर उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। इससे वहां के लोगों को अपने घर पर ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो जाएगा तथा लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार, केयर इंडिया की जिला समन्वयक श्रद्धा झा, डब्ल्यूएचओ के डॉ वासव राज, यूनिसेफ के ओमकार चंद्र एवं शशिकांत सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
