17 नवम्बर को दरभंगा जाएंगे नीतीश कुमार! स्व.उमा बाबू के प्रतिमा के अनावरण में शामिल होने का निमंत्रण

0

दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 17 नवम्बर को दरभंगा आगमन होगा। पार्टी के अभिभावक तुल्य समता पार्टी काल के संस्थापक सदस्य स्व0 प्रो0 उमाकांत चौधरी के हायाघाट विशनपुर के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

स्व. उमाकांत चौधरी

उपरोक्त जानकारी शुक्रवार को स्व0 चौधरी के पुत्र एवं जदयू राज्य परिषद सदस्य प्रो0 विनय कुमार चौधरी उर्फ़ अजय चौधरी ने दी। वे शुक्रवार को जदयू के हनुमाननगर प्रखण्ड अध्यक्ष शशिकांत साह, जिला जदयू उपाध्यक्ष शम्भूनाथ झा, फूलबाबू, अशोक चौधरी, कन्हैया चौधरी, तारकेश्वर राम, नवीन चौधरी, विमल जी, बब्बू चौधरी, पंकज झा, बंटी सिंह आदि लोगों के साथ अनावरण स्थल का जायजा लेने पहुँचे थे।
इस अवसर पर कन्हैया चौधरी ने स्व0 चौधरी के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय प्रोफेसर उमाकान्त चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभिभावक तुल्य और समता पार्टी काल के संस्थापक सदस्य थे और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके थे। हायाघाट विधानसभा से जदयू और समता पार्टी से चार बार चुनाव लड़ चुके थे । उमा बाबू मिल्लत कॉलेज से हिंदी के प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुये थे। 2005 में पहली बार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले उनका देहांत हो गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here