दरभंगा। पुलिस ने बहेड़ा, विशनपुर एवं हायाघाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 151 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। एक कारोबारी मौके से दबोच लिया गया। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के रमौली गांव स्थित बग्घी टोला के वरसवार बांध के एक खेत से 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रमौली गांव के बांध टोला में छापेमारी की गई। सूचना मिली थी कि टोला के खेत में तिरपाल से ढ़ककर विदेशी शराब को रखा गया है। बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिंहा व पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर कार्टन में भरी शराब की बोतलों को जब्त कर निजी वाहन से थाना लाया गया। बताया कि जब्त विदेशी शराब हरियाणा निर्मित 1128 बोतल है। इसके अलावा 846 लीटर विदेशी शराब को भी जब्त किया गया है। हालांकि, शराब माफिया को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, पुलिस निरीक्षक सुबोध चौधरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने फुलवरिया गांव से 51 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। मौके से युगल पासवान का पुत्र रंजन पासवान पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर इंस्पेक्टर, हायाघाट और विशनपुर थानध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी में हायाघाट के उचौली गांव से कैलाश यादव के जलावन की ढेर से 6 कार्टन शराब की बरामदगी हुई। छापेमारी की भनक पाकर कैलाश फरार हो गया। उससे मिले सुराग के आधार पर शराब धंधेबाजों के अन्य ठिकानों पर पुलिस छापेमारी में जुटी है।
