मुंबई से लौटने वाले 11 सौ यात्रियों का हुआ कोविड -19 टेस्ट , 2 यात्री कोरोनो पॉजिटिव।

0

दरभंगा हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन पर हुई कोविड जाँच
मुंबई के 11 सौ यात्रियों का हुआ कोविड -19 टेस्ट
मुंबई से लौटने वाले 2 यात्री मिले कोविड पॉजिटिव
दरभंगा शहरी क्षेत्र में बनाया गया है 11 कंटेनमेंट जोन

दरभंगा, 11 अप्रैल 2021 :- कई राज्यों में पुनः कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, दरभंगा सचेत है।
वैसे राज्य जहाँ कोरोना के संक्रमण का पुनः तेजी से फैलाव हो रहा है, वहाँ से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। दरभंगा हवाई अड्डा पर कोविड टेस्ट जारी है। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 09 अप्रैल से महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। आज दरभंगा हवाई अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से आने वाले 1100 यात्रियों कोविड -19 टेस्ट किया गया। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाले यात्रियों में 2 यात्री कोविड-19 मिले हैं,दोनों मनीगाछी प्रखंड के रहने वाले हैं उन्हें दवा एवं सुझाव देकर होम आइसोलेशन में भेजा गया है।
इसका उद्देश्य कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकना है। कोरोना पॉजिटिव वालों को सुझाव एवं दवा देकर उन्हें गृह पृथकवास (होम आइसोलेशन) कराया जाएगा तथा उन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी। साथ ही वैसे लोगों का सर्वें कराकर कोरोना की जाँच की जा रही है। वहाँ माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाया जा रहा है।
दरभंगा जिला के नगर निगम क्षेत्र/सदर प्रखंड अंतर्गत कुल 11 जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिनमें अरविन्द होटल, दरभंगा, बेलवा गंज लाइट हाउस के पीछे, गंगा रेस्टोरेंट के पास खादी भंडार, रामबाग, दिलावरपुर, दरभंगा, गंगवाड़ा, दरभंगा, लक्ष्मीसागर, दरभंगा, नाका नं – 6, दरभंगा, रहमगंज, दरभंगा, उर्दू बाजार, दरभंगा, गणेश मंदिर, दरभंगा एवं भिगो (नगर निगम), दरभंगा शामिल है।
वही बहादुरपुर प्रखंड के हॉस्पिटल रोड लहेरियासराय, इंदिरा कॉलोनी, बहेड़ी प्रखंड के चकराईपुर, ईनाय एवं मनीको पट्टी, बेनीपुर के बोधवा, थाना- घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम के गौड़ामानसिंह, जाले के महुली, केवटी के बरियौल, पिंडारूच एवं असराहा तथा तारडीह के नारायणपुर सकतपुर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 23 गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थलों, सब्जी मंडी, मार्केट, कम्पलैक्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here