100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सी ए ए के समर्थन में निकला जुलूस।
जुलूस में लोगो ने कहा भारतीय मुसलमानों से बैर नहीं घुसपैठों की खैर नहीं.
छपरा । नगरा प्रखण्ड के नगरा बाजार में सीएए तथा एन आर सी के समर्थन में सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ जुलूस निकाला.मुखिया संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगरा शिव मन्दिर के प्रांगण से यात्रा निकाल कर कादीपुर,नगरा होते हुए कादीपुर अम्बेडकर चौक तक पहुंचा.यात्रा के दौरान शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.भारतीय मुसलमानों से बैर नहीं घुसपैठों की खैर नहीं आदि स्लोगन के साथ डीजे के धुन पर भारत माता की जयकारे से लोग आगे बढ़े. लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक सरहानीय कार्य किया है इसको सभी को समझने की जरूरत है.जिससे आने वाले दिनों में इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।संजय कुमार मिश्रा,शैलेष कुमार, बलिराम प्रसाद,मोनू पांडेय,पूर्व विधायक लालबाबु राय,नागेन्द्र राय,शंभु सिंह,मनोज कुमार ब्याहुत,रामबाबू सिंह, आदर्श परासर,बबलू मिश्रा आदि जुलूस में शामिल थे।सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह,सीओ मुन्ना प्रसाद,थाना प्रभारी रामयश राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अयूब राजा
