अधिक से अधिक गांवों को सुकन्या ग्राम बनाने के लक्ष्य के साथ करेंगे कार्य: प्रदीप ठाकुर।
दरभंगा: डाक विभाग द्वारा चलाये गये सुकन्या महा लॉगिन ड्राइव के दौरान प्रदीप ठाकुर द्वारा अपने टीम के साथ जनसंपर्क एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का जो कार्य किया गया है, निश्चित रूप से एक आदर्श उदाहरण है। इसी प्रकार हर राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं से हम इस अभियान में सहयोग की अपील करते हैं।
उपरोक्त बातें डाक प्रमंडल दरभंगा के डाक अधीक्षक यू सी प्रसाद ने अपने कार्यालय में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर को सम्मानित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति आमजनो में जागरूकता केलिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। श्री ठाकुर ने जो कार्य किया है, वह ऐसे हर राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं केलिए उदाहरण है।
वहीं इस अवसर पर सुकन्या महा लॉगिन ड्राइव में दरभंगा को प्रथम स्थान दिलाने केलिए प्रदीप ठाकुर ने भी डाक अधीक्षक को बधाई दिया एवं मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर से सम्मानित किया। उन्होंने डाक अधीक्षक श्री प्रसाद के कार्य की जमकर प्रशंसा की। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने केलिए हर एक बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना उनका लक्ष्य है। डाक विभाग द्वारा चलाये गए अभियान को उनका पूरा समर्थन है। दरभंगा के प्रत्येक गाँव को सुकन्या ग्राम बनाने केलिए डाक अधीक्षक को हर प्रकार से सहायता देने केलिए वे एवं उनके कार्यकर्ता हमेशा तैयार हैं। उनके सभी कार्यकर्ता दरभंगा सहित पूरे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा गांवों को सुकन्या ग्राम बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करेंगे।
मौके पर आईपीपीबी के ब्रांच मैनेजर आनन्द शंकर, विद्यानन्द सरस्वती एवं भाजपा नेता परेश मिश्र आदि भी मौजूद थे।
