दरभंगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में विकास की गंगा बहा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर छात्राओं के लिए विशेष योजना चला रहे हैं। हर एक गांव को सड़क मार्ग के माध्यम से शहर तक जोड़ कर एक नया इतिहास रचने का काम किया है। वे बुधवार को प्रखंड के फकीराना दलित टोला में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सुपौल पंचायत में आधुनिक शौचालय व स्नानघर का उदघाटन एवं दो पंचायतों को जोड़ने वाली सुपौल कमलेश्वर महादेव मंदिर से बिरौल पंचायत के हनुमाननगर तक सड़क का शिलान्यास किया। मंत्री सहनी ने फकीराना के लोगों से कहा कि आप लोग भूमि उपलब्ध कराएं। इस समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। उन्होंने 17 दिसंबर को बिरौल गंडौल सड़क के उदघाटन समारोह में सभी से उपस्थित होने की अपील की।
