दरभंगा : चुनाव नजदीक आने के साथ ही विकास कार्यों के श्रेय को लेकर नेताओं के बीच राजनीति होने लगी है।
दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी ने फ़ेसबुक के माध्यम से बताया कि- “जल्द ही दरभंगा को अब AIIMS मिलेगा, इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेरी ओर से लिखा गया पत्र जिसमें मैंने आग्रह किया था की DMCH की ज़मीन पर AIIMS की स्थापना की जाए।”
दूसरी ओर जदयू नेता व नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने फ़ेसबुक पर लिखा है कि – “14 जनवरी 2017 को मकर संक्रांति के मौके पर दरभंगा जिला के जयदेवपट्टी गांव में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मैंने दरभंगा एयरपोर्ट और DMCH को अपग्रेड कर AIIMS के निर्माण की बात कही थी। वर्ष 2017 में 13 अगस्त को देश के वित्त मंत्री माननीय अरुण जेटली जी से मिलकर पूरे दरभंगा में AIIMS की जरूरत से बिंदुवार अवगत कराया था। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जवाब में पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें AIIMS के लिए 200 एकड़ निशुल्क भूमि और यातायात की व्यापक सुविधा को जरूरी बताया गया था। आपको बता दूं कि वर्ष 2015-16 के बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए दूसरे AIIMS की घोषणा की थी। बिहार सरकार को इसके लिए जगह तय कर देना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास अधूरा है। दरभंगा में एम्स हो, यह उनकी भी भावना है।
दरभंगा में एम्स बनने से मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया इत्यादि जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। दरभंगा, मिथिला का हृदय क्षेत्र भी है। इसका फायदा नेपाल के मिथिला क्षेत्र के मरीजों को भी मिलेगा। DMCH को अपग्रेड करवाकर AIIMS बनवाने के लिए मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार में ठोस प्रयास कर रहा हूं।
पिछले कुछ दिनों से दोनों नेता लगातार अपने फ़ेसबुक वाल पर लिखकर अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं और शहर के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश में जुटे हैं। यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों पर दरभंगा के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि जब एम्स की बात सहरसा में हुई तो दरभंगा में क्यों एक साजिश के तहत मिथिला क्षेत्र को सीमित किया जा रहा है मुझे समझ में नहीं आता कब तक अपनी भूमि को छलेंगे यह राजनीतिक लोग,दूसरे यूजर ने लिखा है कि डीएमसीएच की हालात तो कभी ठीक नही कर पायें अब AIIMS का क्या होगा..भगवान ही जाने..!
न्यूज़ ऑफ मिथिला के संवाददाता ने दरभंगा और लहेरियासराय जाकर विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों से प्रतिक्रिया जानना चाहा तो वहाँ के लोगों ने कहा कि-
ये सब गुलगुल्ला वाली बातें किसी दूसरे जिला के लोगों को बताये, दरभंगा की जनता खूब समझ रही है ये सब चुनावी लॉलीपॉप देखा रहे है।
शहर के एक वरिष्ठ स्थानीय व्यक्ति ने यह भी कहा कि- इधर-उधर की बातें करने के बजाय यहां के डीएमसीएच की हालत सुधारने पर ध्यान दें!
