हनुमानननगर,मणिकांत । गुरुवार को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव प्रखंड पंचायत समिति की विशेष बैठक में पारित हो गया। प्रमुख नीलम देवी व उप प्रमुख सत्तार के खिलाफ गत 18 जनवरी को 17 पंचायत समिति सदस्यों में से 10 पंसस का अविश्वास प्रस्ताव संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को दिया था। प्रमुख की सहमति से बीडीओ द्वारा गुरुवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी। पूर्व निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई। पूर्व प्रमुख सह डीहलाही के वर्तमान पंसस जयकिशोर यादव की अध्यक्षता वाली सदन में मौजूदा प्रमुख खेमा से प्रमुख व उप प्रमुख को छोड़ कोई अन्य पंसस उपस्थित नहीं हुआ। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 पंसस सदन में अंत तक डटे रहे। सदन की कार्यवाही शुरु होने के एक घंटा बाद तक जब अन्य पंसस नहीं पहुंचे तो बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने सदन पंसस द्वारा प्रमुख व उप प्रमुख पर लगे आरोपों को बारी-बारी से पढ़कर सुनाया। प्रमुख तथा उप प्रमुख ने अपने ऊपर लगाए गए सभी पांच आरोपों का मुकम्मल जवाब देते हुए उसे निराधार बताया। इसके बाद वोटिंग की गई। वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 मत पड़े। जबकि दो वोट अवैध घोषित किए गए। प्रमुख की कुर्सी चले जाने की खबर से मौजूदा प्रमुख गुट के लोग जहां मायूस दिखे। वहीं प्रखंड परिसर में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जुटे लोग खुशी से झूठ उठे।
बीडीओ ने उपरोक्त खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आज के पंस के विशेष बैठक की जानकारी एसडीओ साहब को प्रतिवेदित की जाएगी। वहां से निर्देश मिलने पर निर्धारित तिथि को अगले प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। बैठक के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल,प्रभारी सीओ कमलेश कुमार आदि दल-बल के साथ मौजूद थे ।
