News desk.
हत्या मामले से संबंधित थाना कांड (13/19) के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त दूधिया गांव निवासी कृष्णदेव यादव के पुत्र धर्मवीर यादव को कमतौल थानाध्यक्ष धरमपाल ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कमतौल थानाध्यक्ष की ओर से बढ़ाए गए पुलिस दबिश काे लेकर इसी कांड के दो और आरोपी दूधिया निवासी स्व. गुदरी यादव के पुत्र अमोल यादव व स्व. भाईजी यादव के पुत्र मदन यादव ने सोमवार को ही दरभंगा न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है।
