दरभंगा। हड़ताल के 17 वें दिन रसोइया ने विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में घूमकर मध्याह्न भोजन के निर्माण को बंद कराया।भोजन बनाने वाले प्रधानाध्यापकों की ¨नदा की। इससे स्कूलों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ¨सहवाड़ा में पीएम व सीएम का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इनकी मांगों में रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय 18 हजार रुपये करने, तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन, ईपीएफ, ईएसई, बीमा एवं चिकित्सा सुविधा देने आदि शामिल है। हायाघाट: हड़ताली रसोईया ने प्राथमिक विद्यालय रसुलपुर बड़ी कोठी, हाजीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू चन्दनपट्टी, उसमा आदि में जाकर बन रहे खाना को बंद कराया। कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। केवटी : एक्टू प्रखंड इकाई केवटी के बैनर तले खिरमा पथरा स्थित बीआरसी भवन पर धरना दिया। नेतृत्व उमेश यादव, केवल दास तथा अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सुधा देवी की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को भाकपा माले के प्रखंड सचिव धर्मेश यादव, बुधनी देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, राज कुमारी देवी, बबीता देवी, डोमू सहनी, दबिया देवी, इनर देवी आदि ने संबोधित किया।
¨सहवाड़ा : रसोइया के समर्थन में भाकपा माले खेत मजदूर सभा ने सीडीपीओ कार्यालय पर पीएम एवं सीएम का पुतला दहन कर विरोध जताया। खेमस अंचल सचिव देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सभा हुई। जिला कमेटी सदस्य रामबाबू साह, संतरा देवी,मनोज मंडल, निभा देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, गिरिजा देवी आदि ने सभा को संबोधित किया।
