सेवा कार्य करने वाले हैं परमात्मा के दूत : मौनी बाबा। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । लॉक डाउन में कोरोना के दौरान समाजसेवी विजय झा के सौजन्य से बाघोल वेद विद्यालय को राहत सामग्री दिया गया।  श्री झा नें कहा कि इस आयोजन के पीछे मौनी बाबा की प्रेरणा हैं । आगें उन्होंनें कहा कि विद्यालय के निर्धन बच्चें उसमें भी ज्यादातर अनाथ, सबों की चेहरे पर खुशी देखकर आत्मीय खुशी मिली। मौनी बाबा द्वारा निर्धन एवं अनाथों के लिए पुनीत उद्देश्य से चलाएं जा रहें वेद विद्यालय में आगें भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौनी बाबा नें वैश्विक महामारी के दौरान उदारता दिखानें हेतु समाजसेवी विजय झा का आभार जताया । सामग्री में कॉपी, कलम के अलावा खाद्य सामग्री में वृृृहत मात्रा में गेंहू, चावल , दाल, चुरा, तेल, नमक उपलब्ध करवाया गया। मौके पर अशोक झा, सुरेंद्र मिश्रा, विकास झा, राघव मिश्रा, बैभव मिश्रा, गोपाल दास एवं विद्यालय के बच्चें मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here