दरभंगा । पुलिस की लाख मुस्तैदी के बाद भी आपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के बेंता ओपी क्षेत्र के अल्लपट्टी मोहल्ला की है जहाँ गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल प्रॉपर्टी डीलर रोहित कुमार झा शाहगंज स्थित 22 नंबर गुमटी निवासी स्व. राजेंद्र झा का पुत्र है। उसे मात्र डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है। पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है।
उसको पेट के दाएं और बाएं साइड में एक-एक गोली लगी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित अपने दोस्त संतोष पाठक के साथ अल्लपट्टी मंदिर के सामने एक दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था। इस बीच तीन बाइक से छह बदमाश पहुंचे और रोहित को गोली मार दी। एक तरफ से राघव राय ने तो दूसरी ओर से विकास झा ने गोली चलाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर राघव को पकड़ लिया, लेकिन विकास ने गोली चलाकर भीड़ को पीछे कर दिया और राघव को छुड़ा ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अनोज कुमार सहित कई थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायल रोहित के दोस्त संतोष से पूछताछ की। इसमें बताया कि सबसे पहले सफेद अपाची से गोलू, रोशन झा के अलावा एक और शख्स पहुंचा। इसके बाद दूसरी बाइक से राघव राय अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा। इस बीच विकास झा तीसरी बाइक से पहुंचा। विकास और राघव ने टेबल उठाकर रोहित को मारा। फिर दोनों तरफ से रोहित को गोली मार दी।
